सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया की राजस्थान इकाई की और से राष्ट्रीय अभियान सेक्युलर इंडिया मीट कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 7 अक्टूबर 2016 को रात्रि 9 बजे सवाई माधोपुर स्थित मिर्ज़ा जी का बाग़ , मिर्ज़ा मोहल्ले में शुरू हुए प्रोग्राम में उमड़ा जनसैलाब।
इस मौके पर मुख्य वक्ता SDPI के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट शरफुद्दीन अहमद, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफ़ी, वीमेन इंडिया मूवमेंट की राष्ट्रीय अध्यक्ष यास्मीन फ़ारूक़ी, SDPI के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज मंज़ूर अली खान, उपाध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान खान, सीताराम खोईवाल प्रदेश महासचिव अशफ़ाक़ हुसैन, मोहम्मद हनीफ तथा खटीक समाज के सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष जगदीश बेनीवाल व रिटायर्ड नायाब तहसीलदार राजेंद्र सामरिया जी मौजूद थे। जिलाध्यक्ष जफ़र अहमद अमीन ने कार्यक्रम में आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया । इस अवसर पर जिला महासचिव शाहबुद्दीन अहमद सहित जिला कार्यकारिणी व तमाम कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों के तादाद में आमजन मौजूद रहे।
SDPI Rajasthan held a Public Programme Under Secular India Meet
Comments
Leave a reply
Your email address will not be published. Fields marked * are mandatory.
No Comments