मेरठ – गांधी जयंती के मौके एक तरफ जहाँ देशवासी महात्मा गांधी की पूजा करने में मसरूफ था वहीँ इस मौके पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने अपने मेरठ के कार्यालय में गांधी के हत्यारे गोडसे की मूर्ति स्थापित की। गांधी जयंती को धिक्कार दिवस के तौर पर मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने नाथूराम गोडसे की पूजा की। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इन्डिया ने इसका कड़ा विरोध करते हुये इसे अति घृणित एंव राष्ट्र विरिधी बताया है SDPI के नेशनल क्वार्डीनेटर डा0 निजामुद्दीन खां के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकियों एंव कार्यकर्ताओं ने आज मेरठ ज़िलाधिकारी कार्यालय पर इसके विरोध में प्रदर्शन करते हुये नारे बाजी की और ज़िला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को मांग पत्र दिया ज़िसमें माहत्मा गांधी के हत्यारे नाथू राम की मूर्ती स्थापित करने वालों के विरुध सख्त कार्यवाही की मांग की गयी है विरोध प्रदर्शन करने वालों में SDPI के प्रदेश अध्यक्ष मो o कामिल, उपाध्यक्ष मास्टर विशम्भर सिंह, महा सचिव फरमान अली, प्रदेश सचिव मोo नदीम समीत मेरठ मांडल के कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी शामिल थे वाजेह हो कि इससे पहले भी हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने इसी साल 30 जनवरी को गांधी की पुण्यतिथि को गांधी वध दिवस के रूप में मना कर मिठाईयां बांटी थीं । इसके साथ ही उन्होंने गोडसे की 106 वीं जयंती के मौके पर गोडसे का मंदिर बनवाने की शपथ ली थी जिस पर काफी हंगामा हुआ जिसके चलते पुलिस ने मंदिर बनने वाली जगह को सील कर दिया जिसके बाद बाद यह मामला कोर्ट गया।
SDPI Uttar Pradesh demands against Hindu Maha Sabha for installing Godse statue in Meerut
Comments
Leave a reply
Your email address will not be published. Fields marked * are mandatory.
No Comments