14 मई 2016 शनिवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया (उ०प्र०) के हापुड़ जिले का जिला प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें हापुड़ जिला कार्यकारिणी का चुनाव पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुहम्मद शफी व उ०प्र० कोर्डिनेटर नफीस नूरी ने कराया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शर्फुद्दीन एड्वोकेट ने सम्मेलन को सम्बोधित किया व उ०प्र० प्रवक्ता मुहम्मद कामिल उपस्थित रहे। हापुड़ जिला कार्यकारिणी इस प्रकार चुनी गई।
अध्यक्ष–नूरहसन चौधरी
उपाध्यक्ष–डा० जमील
उपाध्यक्ष–जमील अहमद
महासचिव–दिनेश कुमार
सचिव–मुहम्मद फरमान
सचिव– अरविन्द कुमार
कोषाध्यक्ष–नदीम अहमद
सदस्य गण –हकीम नसीम,आश मुहम्मद, इकपाल सिँह,डा० नन्दकिशोर,फरमान अली,हसरत अली ,असलम भाई ,मास्टर ज़ुलफक्क़ार
District Representative Council held at Hapur Uttar Pradesh
Comments
Leave a reply
Your email address will not be published. Fields marked * are mandatory.
No Comments