15 मई 2016 रविवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया (उ०प्र०) के शामली जिले का जिला प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें शामली जिला कार्यकारिणी का चुनाव पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुहम्मद शफी व उ०प्र० कोर्डिनेटर नफीस नूरी ने कराया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शर्फुद्दीन एड्वोकेट साहब ने सम्मेलन को सम्बोधित किया। शामली जिला कार्यकारिणी इस प्रकार चुनी गई।
अध्यक्ष– इक़बाल राव
उपाध्यक्ष–हाफ़िज़ अब्दुस अज़ीम
महासचिव–जाबिर हसन
सचिव– डा मुबारक
कोषाध्यक्ष–अता उल्लाह साहब रहे
District Representative Council DRC held at Shamli District UP
Comments
Leave a reply
Your email address will not be published. Fields marked * are mandatory.
No Comments