कोटा दिंनांक 10 अक्टूबर 2014

सोशल डेमोके्रटिक पार्टी आॅफ इण्डिया की और से कोटा मे हुई दो दिल दहलाने वाली घटनाओं में चेचट की आईशा नाम की लडकी की कुत्तों के द्धारा नोच कर खाने और कल अपहरण हुए रूद्राक्ष की आज हुई नृशंस हत्या के विरोध में तथा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग एवं पीडित परिवारो को उचित मुआवजे की मांग को लेकर केंडल मार्च आज शाम 6 बजे गुमानपुरा चैराहै से एयरोड्राम सर्किल तक निकाला गया।

10

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया आप के माध्यम से हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए त्वरित कारवाई की मांग करती है। और कोटा शहर में अभी तक शहर पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति ना होना भी सरकार की बहुत बडी लापरवाही है अतरू कोटा में जल्द से जल्द कोटा शहर पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति की जाए। जिससे कोटा में आए दिन होने वाली घटनाओ पर लगाम कसी जा सकें। और अपराधी बैखोफ होकर ना घुम सकें। पुलिस की कार्यप्रणाली को दुरूस्त किया जाए तथा कार्यप्रणाली व अन्वेषण की सूचना जब तक अपराधी ना पकडें जाए तब तक गुप्त रखी जाए।