एस.डी.पी.आई. का किसानों के लिए राजभवन मार्च

जयपुर 04 अप्रैल 2015 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया राजस्थान के द्वारा किसानों के अधिकारों के लिए केन्द्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल को वापस लेने तथा प्रदेश में ओलावृष्टि से राहत एवं उचित मुआवजा शीघ्र दिलानें की मांगों को लेकर प्रातरू 11 बजे शहीद स्मारक से राजभवन की और कूच की मार्च निकाला गया तथा राष्ट्रपति एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

एस.डी.पी.आई राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मो. शफी ने इस अवसर पर बताया कि भूमि अधिग्रहण बिल जो कि अंग्रेजी हुकुमत में इसको अमल में लाया जाता था जो कि हठधर्मी और किसानों आर्थिक तौर पर कमजोर करने वाला था, इस बिल को आजादी के बाद की सत्तारूढ पार्टियों एवं सरकारों ने गंभीरता ने नहीं लिया, जिससे कि यह बार बार संसद में पारित करने हेतु लाया जाता रहा है और वर्तमान केन्द्र सरकार ने तो इसकों पुरी तरह से लागु करने का निर्णय ले लिया है जो कि अनुचित है और एस.डी.पी.आई पुरें भारत में इसकों पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत विरोध कर इस विधेयक को वापस लेने की मांग करती है साथ ही प्रदेश के किसानांे को बेमौसम हुई अतिवृष्टि एवं ओलों से हुए नुकसान का उचित मुआवजा यथा शीघ्र दिलाने की मांग करती है जैसा कि विभ्न्नि सूत्रों द्वारा प्राप्त आंकडों के अनुसार प्रदेश में अब तक 8500 करोड के लगभग फसलों का नुकसान हुआ है, जिससे सीधे तौर पर 2 से 3 करोड लोग प्रभावित हुए है लगभग 20 लाख हैक्टेयर की बुआई का नुकसान हुआ है तथा जनहानि भी हुई है जिससे 40 लोगों व कई मवेशियों को जान से हाथ धोना पडा है यहां तक की अवसाद में कुछ लोगों ने तो आत्महत्याएं तक भी की है  तथा सरकार मुआवजे के नाम पर खानापूर्ति कर रही है।

SDPI Rajasthan Protest Land Acquisition Bill2

अत: सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया देशभर के किसानों कों भूमि अधिग्रहण बिल से उनकी जमीनों को बचाने तथा प्रदेश के किसानों को ओला व अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सही व उचित मुआवजा शीघ्र दिलवानें की मांग करती है ।
एस.डी.पी.आई द्वारा आयोजित किसानों के समर्थन में निकालें गयें इस राजभवन मार्च मं आज हाडौती, मेवाड, एवं प्रदेश के अन्य किसानों ने भारी संख्या में भाग लिया तथा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाफिज मंजूर अली, प्रदेश अध्यक्ष मो. शफी, प्रदेश उपाध्यक्ष मों. हनीफ, वूमेन्स विंग की राष्ट्रीय सयोंजक यासमीन फारूकी , वूमेन्स विंग की प्रदेश अध्यक्षा मेहरून्निसा खान, प्रदेश महासचिव अशफाक हुसैन, प्रदेश सचिव डाॅ. इस्माईल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीताराम खोईवाल, जयपुर जिलाध्यक्ष सिकंदर अली, कोटा जिला उपाध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजुद थे।