सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया की और से आयोजित मुशायरा व आमसभा सम्पन्न।
कोटा 18 दिसम्बर 2015 सोशल डेमोक्रटिक पार्टी आॅॅफ इडिया द्वारा देशभर मे चलाए जा रहे साम्प्रदायिक आंतक के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान के तहत आज दिंनांक 18 दिसम्बर 2015 को श्रीपुरा स्थित सुभाष सर्किल पर मुशायरा व आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया की विमेंस विंग की राष्ट्रीय संयोजक यास्मीन फारूकी, प्रदेश अध्यक्ष हाफिज मंजूर अली खान, व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ एडवोकेट मोहनलाल राव, डी. एस. शेखावत व शायर दलजीत सिंह, चांद शेरी, सलीम अफरीदी, नियाज तारिक व मुस्लिम खान मंच पर मौजुद थे।
कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए जिलाध्यक्ष जफर चिश्ती ने मंच पर उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों, विशिष्ठ अतिथियों, व शायरों का का स्वागत किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष मो. रिजवान खान ने अपने संबोधन में कहा कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया पूरे देश मे साम्प््रदायिक आतंक के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान के तहत अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछडों, लेखकों, साहित्यकारों व सुधारवादियों पर हो रहे हमले व हत्याओं के विरोध में आमजन को जागरूक कर नुक्कड नाटक, सभाओं, मुशायरें, सेमिनार, व आमसभाओं का पुरे देशभर सहित राजस्थान में भी जगह जगह आयोजन कर रही है साथ ही उन्होनंें कहा कि आज देश में केन्द्र की भाजपा सरकार के नेताओं, मंत्रियों की बेलगाम बयानबाजी से देश का माहौल बिगड रहा है
शायर चांद शेरी ने अपने शायरी से केन्द्र की भाजपा सरकार और देश के वर्तमान हालात पर व्यंग्य करते हुए कि हम कभी मिटटी से बगावत नही करते शायरी पढी । इसी तरह शायर सलीम अफरीदी व नियाज तारिक ने भी अपनी शायरी पढी।
व्रिष्ठ एडवोकेट मोहनलाल राव ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश में जो हालात है और जो साम्प्रदायिकता का माहौल बन रहा है उसके खिलाफ एसडीपीआई के द्धारा चलाए जा रहे अभियान का में स्वागत करता हू साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश में साम्प्रदायिकता का माहौल बन रहा है देश का दलित, अल्पसंख्यक व दबे कुचले हुए लोग डरे व सहमें हुए है।
इस अवसर पर एस डी पी आई के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अली खान ने अपने सम्बोधन मे कहा कि जिस प्रकार देश मे अल्पसंख्यको दलितो और सुधारवादियो पर जो साम्प्रदायिक हमले हो रहे। वह आने वाले समय मे देश की शांति एवं सोहार्द को बडा नुकसान पहुचा रहे। ओर इस प्रकार की उग्र राजनिती को देश व प्रदेश की सरकार भी मोन धारण कर अपना सरंक्षण दे रही।
शायर दलजीत सिंह ने अपनी शायरी पढते हुए देश के वर्तमान से व साम्प्रदायिकता के माहौल को अपनी शायरी के चार लाइनों में व्यक्त किया। इसी तरह शायर मुस्लिम खान ने भी केन्द्र की भाजपा सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा पर व्यंग्य किया।
एसडीपीआई के विमेंस विंग की राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि आज दलितों, अल्पसंख्यकों व दबें कुचले लोगों पर जुल्म ढाया जा रहा है हाल ही में दादरी काण्ड हो, हरियाणा में दलित बच्चों को जिंदा जलाने की घटना हो इस तरह की देश में साम्प्रदायिकता फैलाने वाली घटनाओं से देश का आम नागरिक डरा व सहमा हुआ है जबकि भारतीय संविधान में सभी नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता व विचारों की अभिव्यक्ति है लेकिन केन्द्र में भाजपा सरकार के आने के बाद से देश में नागरिकों को मिलने वाले अधिकार छिने जा रहे है
अन्त में विशिष्ठ अतिथि डी.एस. शेखावत व सामाजिक कार्यकर्ता राजा राम कर्मयोगी ने भी अपने वक्तव्य रखें।
सोशल डेमोंक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया के जिला महासचिव नावेद अख्तर ने सभा में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
No Comments