सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया की और से पुरे प्रदेश में नुक्कड़ नाटक व नुक्कड़ सभाओ का आयोजन किया जा रहा है
जयपुर, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया की राजस्थान इकाई की और से साम्प्रदायिक आतंक के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान के तहत 10 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पुरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है जिसमे प्रदेश के विभिन्न जिलो में नुक्कड़ नाटक, नुक्कड़ सभाए व सांस्क्रतिक कार्यक्रमों सहित, मुशायरा, व सेमीनार की आयोजन किया जाएगा
साम्प्रदयिक आतंक के खिलाफ अभियान के तहत जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, बारां, बूंदी, चित्तोड़, भीलवाडा, जोधपुर सहित कई अन्य राज्यों में 10 दिसंबर से जगह जगह गली मोहल्लो, चौराहों पर नुक्कड़ नाटक व नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जा रहा है नुक्कड़ नाटक व सभाओं के माध्यम से आज देश में अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ों, दबे कुचले लोगो, सुधारवादियों, लेखको, साहित्यकारों पर हमले कर उनकी ह्त्या करने के विरोध में और देश में बढ़ रही साम्प्रदायिक हिंसाओ पर लगाम लगाने और केंद्र में बेठी भाजपा सरकार की साम्प्रदायिक नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए SDPI के साथ आमजन को जागरूक करने और सरकार का घेराव करने के लिए सभी को 21 दिसम्बर को दिल्ली चलने का आह्वान करते हुए संसद मार्च में ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचकर भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर SDPI के नारे खड़े हो पैरों पर ना की घुटनों पर नारा लगाते हुए देश की आम आवाम को जागरूक करना है
No Comments