लखनऊ 24 जुलाई
आज लखनऊ प्रदेश कार्यालय में sdpi उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक समपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मो. कामिल साहब ने की व मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव मो. शफ़ी साहब भी मौजूद रहे बैठक में उत्तर प्रदेश को-और्डिनेटर डा निज़ामुद्दीन साहब ने भी पहली बार हिस्सा लिया, कार्यकारिणी की तरफ़ से प्रदेश अध्यक्ष ने उनका स्वागत किया,
मीटिंग में पार्टी की तरफ़ से ऊना (गुजरात ) में 4 दलितों के साथ हुए अत्याचार व भाजपा विधायक द्वारा महिला विरोधी टिप्पणी किये जाने के ख़िलाफ़ निन्दा प्रस्ताव लाया गया व सभी ज़िला युनिट इस अत्याचार के ख़िलाफ़ सड़क परै उतरेंंगी ऐसा फ़ैसला हुआ । लखनऊ GPO चौराहे पर आज दोपहर दो बजे धरना प्रदर्शन आयोजित है । साथ ही पार्टी के सेक्रेटरियेट का गठन किया गया व सदस्यता अभियान (15-8-16 से 15-9-16 ) तक की रूप रेखा तय की गयी ।
No Comments