8 जून Uttar Pradesh: सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया उ०प्र० के ज़िला लखनऊ, कानपुर, हापुड़, मुज़फ़्फ़रनगर, कमेटी ने आज D.M. लखनऊ, कानपुर, हापुड़, मुज़फ़फ़रनगर से मिलकर माननीय महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया साम्प्रदायिक ताक़तों द्वारा अखलाक़ की निर्मम हत्या के मामले को फिर से उठाकर क्षेत्र की शान्ति भंग करने की कोशिश की जारही है।और सपा सरकार कोई कठोर क़दम नही उठा रही है। क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के बावजूद प्रशासन ने महापंचायत कराके प्रशासन को शर्मसार करने का काम किया है। मान्नीय राज्यपाल से माँग की है कि वो मुख्य मन्त्री को निर्देशित करें कि सरकार इन लेगों के खिलाफ गम्भीरता से क़ानूनी कार्यवाही करें।

SDPI UP President led delegation submitted a memorandum with the DM Muzaffarnagar on Dadri issue
SDPI मांग करती है कि इस पूरे प्रकरण में अखिलेश सरकार अपना रूख स्पष्ट करे व सांप्रदायिक तत्वों से सख़्ती से निपटे अन्यथा sdpi आनदोलन का मार्ग अपनायेगी ।
मुज़फ़्फ़रनगर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मो.कामिल ने ज़िला पदाधिकारियों के साथ sdm से मुलाकात की व ग्यापन सौंपा ।
वहीं कानपुर, लखनऊ, हापुड़ में भी पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने क्षेत्री मजिस्ट्रेट को मांग पत्र सौंपा ,इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी ज़िलाध्यक्ष व पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
No Comments