राज्य सरकार की भेदभाव पूर्ण व साम्प्रदायिक नीतियों की कार्यशैली के विरोध में धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया-एसडीपीआई

बून्दी 01 अक्टूबर 2015 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया की और से राज्य की भाजपा सरकार की भेदभावपूर्ण व साम्प्रदायिक नीतियांे की कार्यशैली के विरोध में बून्दी जिला कलेक्ट्रेट के बाहर सुबह 10 बजे से 01 बजे तक धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्य के मुख्य सचिव के नाम बून्दी जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज मंजूर अली खान ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि गत वर्ष बून्दी के नैनवां तहसील में हुए उपद्रव में भाजपा व बजरंग दल के नेताओं द्वारा दंगा भडाकाने, सरकारी सम्पतियों को नुकसान पंहुचाने व अल्पसंख्यको के घरो व दुकानों में तोडफोड करने के मामले में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक आई.पी.एस. पंकज चैधरी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्वनियोति दंगें पर सजग एवं कुशलता से स्थति को को काबू में कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया था परन्तु स्थानीय भाजपा व बजरंग दल के नेताओं द्वारा प्रदेश की सरकार एवं मंत्रियों पर दबाव बनाकर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पंकज चैधरी को ए.पी.ओं करवाकर साथ ही जिन अपराधियों पर मुकदमें दर्ज थे उन पर से मुकदमे हटा कर उनके हौसले बढा दिए जिससे आमजन में गलत संदेश गया बल्कि ईमानदार व कत्र्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारियेंका भी मनोबल भी गिरा। तथा उन्होने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जिस तरह साम्प्रदायिक भेदभाववपूर्ण फैसले ले रही है एसडीपीआई उनके खिलाफ आवाज उठाकर वापस लेने को विवश करेगी और सरकार के द्वारा उठाए गए इन फैसलों की कडे शब्दो में निंदा करती है।

सोशल डेमोक्रेेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफीे ने कहा कि किस तरह क्रेन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार साम्प्रदायिक नीतियों पर काम कर देश की गंगा जमनी तहजीब पसन्द लोगों के बीच साम्प्रदायिक माहौल पैदा कर देश में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाडने का काम कर रही है तथा साथ ही उन्होनें कहा कि राज्य की भाजपा सरकार द्वारा जिस तरह एक ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का दमन कर उनकी धर्मनिरपेक्षता व साम्प्रदायिक सदभाव वाली नीतियों का दमनपूर्ण तरीके से उनका दमन कर रही है।

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. रिजवान खान  ने अपने संबोधन में कहा कि एसडीपीआई का पंकज चैधरी के साथ कोई रिश्तेदारी नही है हमारा मुतालबा तो सिर्फ देश की धर्मनिरपेक्षता को बचाने और जुल्म व अन्याय के खिलाफ उठाना है। एसडीपीआई के प्रदेश महासचिव मो. हनीफ व अशफाक हुसैन  ने कहा कि जब कि कोई आला अधिकारी अपने पद की शपथ लेता है तो वह प्रतिज्ञा करता है कि वह देश के सभी धर्म, वर्ग समुदायों के लोगों के साथ बिना किसी भेदभाव व साम्प्रदायिकता के देश की धर्मनिरपेक्षता को बचाने व साम्प्रदायिाक सौहार्द को बढाने की प्रतिज्ञा लेता है। अशफाक हुसैन ने कहा कि एसडीपीआई सिर्फ पंकज चैधरी का ही समर्थन नही करती है बल्कि ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ व साम्प्रदायिक सौहार्द व धर्मनिरपेक्षता को बचाने वाले व आमजन के हित में कार्य करने वाले सभी का समर्थन करती है और आगे भी इसी तरह अन्याय व जुल्म के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी।

web1

नैनवां तहसील की अंजुमन सदर हाजी मुन्ना मो.व वक्फ बोर्ड के सदर अल्ताफ हुसैन गौरी ने नैनवां में हुए पूर्वनियोजित दंगें के बारे में बताया और कहा कि क्षैत्र में अफवाह फैलाकर माहौल बिगाडा तथा दंगाईयों ने रोडवेज की बस में आग लगा दी साथ ही सरकारी सम्पति को नुकसान पंहुचाया और मुस्लिमों की घरो व दुकानों में भी तोडफोड की लेकिन तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पंकज चैधरी द्वारा समय रहते स्थिति को नियंत्रण में किया व मौके का जायजा कर दोषी भाजपा व बजरंग दल के नेताओं के खिलाफ मुकदमें दर्ज किये और स्थिति पर पूरा काबूू किया उसकी हम सराहना करते है वरिष्ठ पत्रकार इंसाफ अली ने भी धरने को संबोधित किया।

एसडीपीआई के प्रदेश सचिव अ. सलाम खिलजी ने भी संबोधित करते हुए वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों के बारे में बताया और कार्यक्रम करा संचालन किया तथा अन्त में ज्ञापन पढकर सुनाया।

एसडीपीआई के बून्दी जिलाध्यक्ष ने धरना प्रदर्शन में आए सभी कार्यकर्ताओं और आमजन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर एसडीपीआई की प्रदेश कार्यकारिणी के महबूब अली व हाजी अ. अब्दुल सलाम  व बून्दी जिला कार्यकारिणी व अन्य लोग मौजुद थे।

धन्यवाद।

                          भवदीय

                               अशफाक हुसैन

                                                                                    प्रदेश महासचिव, एसडीपीआई राज.

मो. नं. 9829149585