सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया की कोटा जिला कमेटी के चुनाव सम्पन्न।
कोटा, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया के प्रदेश महासचिव अशफाक हुसैन ने बताया कि एसडीपीआई के संगठनात्मक चुनाव पुरे देश में चल रहे है जिसके तहत प्रदेश में भी जिलास्तरीय चुनाव की श्रंखला में दिंनांक 19 अप्रैल 2015 प्रात:11 बजे से गुमानपुरा स्थित पार्टी के संभागीय कार्यालय पर चुनाव सम्पन्न हुए।
जिसमें कोटा जिला कमेटी कार्यकारिणी के पदाधिकारी के लिए जिला अध्यक्ष पद पर जफर चिश्ती को पुन: अध्यक्ष पद पर चुना गया व उपाध्यक्ष शाहिद कुरैशी, इमरान बाबा, जिला महासचिव नावेद अख्तर, जिला सचिव जावेद हुसैन, राजा वारसी, मुजफ्फर राईन व कोषाध्यक्ष हाजी बुन्दु साहब तथा जिला कार्यकारिण्राी सदस्यों के पद पर जिम आॅस्टिन, फय्याज बैग (सांगोद), अफजल अंसारी, रईस भाई, एजाज भाई, मजीद भाई (सुल्तानपुर), साहिब बिहारी (कैथून), जाहिद भाई, इम्तियाज हुसैन को चुना गया।
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी अब्दुल सलाम खिलजी व प्रदेश अध्यक्ष मों. शफी तथा प्रदेश महासचिव अशफाक हुसैन व रिजवान खान उपस्थित थे।
No Comments