कोटा, 21 जून 2015 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया की और से पार्टी के स्थापना दिवस 21 जून के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ए. सईद साहब के कोटा रेलवे स्टेशन पंहुचने पर स्वागत कर सर्किट हाउस तक बाईक रैली निकाली गई। सर्किट हाउस में 11:30 बजे प्रेस काॅन्फें्रस आयोजित कि गई जिसको राष्ट्रीय अध्यक्ष ए. सईद साहब ने संबोधित किया ।
इससे पूर्व स्थापना दिवस पर सुबह 8:30 बजे पार्टी आॅफिस गुमानपुरा पर झण्डारोहण राष्ट्रीय महासचिव मोहम्म्द शफी द्धारा किया गया। सामाजिक कार्याे की श्रृंखला में सुबह 9 बजे से एम.बी.एस. अस्पताल व मदर टेरेसा होम में फल वितरण कर स्थापना दिवस मनाया गया।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया राजस्थान की और से दरगाह बाबा जंगली शाह स्थित महफ़िल खाने में रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमे शहर के सेकड़ो रोजेदारो ने SDPI के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में रोज़ाइफ्तार किया
प्रेस काॅन्फें्रस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ए. सईद साहब ने कहा कि एसडीपीआई जो कि पूरे भारत में पंूजीवाद विरोधी, फासीवाद विरोधी और जाति विरोधी राजनीतिक आंदोलन के साथ अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करते हुए एक नई पहचान बना रही है एसडीपीआई सक्रिय होकर हमारे देश में भ्रष्टाचार से मुक्त एक नई राजनीतिक नींव रखने के लिए कडी मेहनत कर रही है जो कि हमारे देश के धर्मनिरपेक्षा को सुरक्षित रखेगी। एसडीपीआई देश की अखण्डता और आजादी के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। राष्ट्रवाद ने हमारे देश में दोहरा रूप ले लिया है एक साम्प्रदायिकता व दुसरा पूंजीवाद की दिशा की और। हांलांकि कांग्रेस और भाजपा दोनो अलग अलग शैली की पार्टिया है मगर दोनों ही एक रास्ते पर चल रही है कभी हमारे राष्ट्रवाद का अस्तित्व विभिन्न समुदायों, धार्मिक समुहो और जातियों के आधार पर था परन्तु अब तो यह है सच्चे राष्ट्रवाद के नाम पर अल्पसंख्यको से नफरत करने वाला हो गया है जबकि राष्ट्रवाद की नींव हमारी आजादी की लडाई थी लेकिन अब यह राष्ट्र के संसाधनों का समर्पण और सुरक्षा जो कि तेजी से वैश्विक ताकतो के हाथ की पहचान बन रहा है केन्द्र की सरकार काॅरपोरेट जगत की सेवा करने में व्यस्त है तथा अपनी इन आर्थिक नीतियों के तर्क के खिलाफ यह भारतीय आमजन की स्वतंत्रता, सुरक्षा और आजीविका को चपेट में ले चुकी है जो कि हमारे देश की सामाजिक अखण्डता को नजरअंदाज करती है
आर्थिक आधार के विकास के नाम पर चुनाव जीतने के बाद भाजपा साम्प्रदायिकता का कार्ड खेल रही है वर्तमान एनडीए सरकार भी पिछली यूपीए सरकार की जनविरोधी नीतियों की तर्ज पर चलकर लोगों मे असंतोष पैदा कर रही है जिससे यह साबित होता है कि यह यूपीए से भी ज्यादा खतरनाक है
हम भारत के आम लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए सबसे अधिक उपेक्षित महसूस कर रहे है हम जमीनी सतह पर चलते हुए लोगो के लिए कोशिश कर एक अनुकुल राजनीतिक विकल्प तैयार करने के लिए कडी मेहनत करेंगें। इन सपनों की कल्पना के साथ अपने हाथों में योजना और मजबूत ईरादों के साथ एसडीपीआई भारत में लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, आर्थिक विकास और न्याय के निर्माण के लिए समर्पित है।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ए. सईद साहब, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफी, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती यास्मीन फारूकी, प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अली खान, प्रदेश उपाध्यक्ष रिजवान खान, प्रदेश महासचिव मोहम्मद हनीफ, अशफाक हुसैन व प्रदेश सचिव दशरथ ंिसंह शेखावत सहित कोटा जिलाध्यक्ष जफर चिश्ती व कोटा जिला कार्यकारिणी सदस्य मौजुद थे।
No Comments