SDPI का भाजपा के कुशासन व नेताओं के अलोकतांत्रिक आचरण के खिलाफ प्रदर्शन।

              कानूनी कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

कोटा दिंनांक 24 दिसंबर 2014 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया की ओर से आयोजित रैली व प्रदर्शन का कार्यक्रम नयापुरा स्टेडियम से शुरू होकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पंहुचकर सभा के रूप में सम्पन्न हुआ। आज की यह रैली व प्रदर्शन राज्य की भाजपा सरकार के कुशासन एवं प्रदेश के मंत्री, विधायको व नेताओं द्धारा अमर्यादित व अलोकतांत्रिक आचरण के विरोध में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया (एसडीपीआई)  द्धारा आयोजित था। इस अवसर पर पार्टी के कोटा जिला उपाध्यक्ष डी एस शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि ज्ञात रहें कि हाल ही में कुछ दिनों पूर्व भाजपा विधायको भवानीसिंह राजावत, प्रहलाद गुंजल, प्रतापगढ के विधायक व जनजाति विकास मंत्री नन्दलाल मीणा तथा नैनवां (बंूदी) नगरपालिकाध्यक्ष प्रमोद जैन के द्धारा की गई अभद्र एवं गैर कानूनी धमकियों के कुछ मामले उजागर हुए है जिनमें उक्त जनप्रतिनिधि सरकारी अफसरों एवं नागरिकों को फोन पर गाली गलौच व डरा धमका कर प्रदेश में भय व आतंक का माहोैल व्याप्त कर रहे है जो कि आॅडियों एवं वीडियों क्लिपिंग के रूप में साक्ष्य के लिए पर्याप्त है जिसका प्रदेश के अधिकारियों एवं आम जनता में खौफ का माहौल पैदा हो गया है कोटा जिला अध्यक्ष जफर चिश्ती ने कहा कि कोटा उत्तर विधायक प्रहलाद गुंजल को भाजपा द्धारा पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर खानापुर्ति की गई साथ ही भाजपा के बडबोले नेता व लाडपुरा विधायक भवानीसिंह राजावत जो कि मुख्यमंत्री के निकटतम लोगों में गिने जाते है उन पर स्थानीय चुनावो में एक वार्ड की जनता को डरा धमका कर भाजपा का प्रचार कर वोट डलवाने का मामला सामने आने के बाद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजुर अली खान ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के द्धारा चुनाव से पूर्व सुराज व सुशासन व अच्छे दिनो की बात करने वाले नेता सत्ता में आने के बाद जनता के विकास के मुद्दो से भटक गये है तथा प्रदेश व केन्द्र के विधायक एवं सांसद उपलब्धियों की बजाय साम्प्रदायिक मुद्दो पर बयानबाजी कर अपनी नाकामी को झिपाने के लिए जनता को गुमराह कर रहें है चुनाव से पहले कालाधन, भ्रष्टाचार, रोजगार, व महंगाई पर नियंत्रण के लिए सार्वजनिक मंचों से भाषण दिया करते थे परन्तु इन मुद्दो पर अभी तक कोई प्रभावी योजना बनाकर काम नहीं किया जा रहा है जो कि केन्द्र व प्रदेश की सरकारों को पूर्णतया विफल साबित कर रहा है ।

4X61

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्म्द हनीफ ने कहा कि इसी प्रकार प्रतापगढ से विधायक व जनजाति विकास मंत्री नंदलाल मीणा द्धारा खुद ही जाति सूचक शब्दों एव गाली गलौच करते है इन पर भी अभी तक सरकार द्धारा कोई कार्यवाही ंनहीं की गई। इसी तरह पिछले कुछ दिनो पहले नैनवां कस्बे के पालिकाध्यक्ष प्रमोद जैन द्धारा पुलिस के आला अधिकारियों को खुलेआम मां-बहन की गालियां देकर धमकाने वाले भाजपा नेता पर भी अभी तक कोई कार्यवाहीं नहीं की गई। अतरू आज हम इस प्रदर्शन के जरिए मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम  जिला कलेक्टर कोटा को ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग करते है कि उपरोक्त विधायको, मंत्री एवं नेताओं की विधानसभा सदस्यता रद्द कर इन पर मुकदमें दर्ज कर गिरफ्तार किए जाए।
 इस प्रदर्शन में शहर के सैकडो लोगो व महिलाओ ने भाग लिया। सभा को प्रदेश महासचिव रिजवान खान, समीउल्लाह अंसारी,  महिला विंग की प्रदेश महासचिव डाॅ अल्फा सैय्यद, कोटा जिलाध्यक्ष महिला विंग संजीदा बैगम ने भी संबोधित किया। संचालन जिला सचिव मुजफ्फर राईन ने तथा धन्यवाद भाषण प्रदेश महासचिव अशफाक हुसैन ने किया।
   भवदीय
संपादक महोदय,     डी.एसण्शेखावत
सादर प्रकाशित,    जिला उपाध्यक्ष कोटा
दैनिक……………..      मो0 नं0 9352980699