DPI की ओर से आयोजित नि:शुल्क परामर्श एवं जांच शिविर सम्पन्न
कोटा दिंनांक 21 दिसंबर 2014 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया (SDPI) की कोटा जिला कमेटी की ओर से आयोजित नि:शुल्क परामर्श एवं जांच शिविर इस्लामी स्कूल, घण्टाघर में सम्पन्न हुआ।
प्रोग्राम कन्वीनर इम्तियाज हुसैन अंसारी ने बताया कि इस नि:शुल्क मेडिकल कैम्प में महिलाओ, बच्चों व सभी उम्र के लोगो के लिए 9 डाॅक्टरो द्धारा नि:शुल्क परामर्श एवं जांच सुविधा उपलब्ध कराई गई जिसमें हडडी, शिशु रोग, स्त्री रोग, जनरल फिजीशियन, नेत्र रोग, चर्म रोग, दन्त रोग तथा पेट व लीवर रोग विशेषज्ञ डाॅक्टरों ने अपनी सेवाए दी तथा डायबीटिज (शुगर) की भी नि:शुल्क जांच की गई । इस नि:शुल्क कैम्प का उद्देश्य गरीब व जरूरतमंद लोग जो कि ईलाज कराने में असमर्थ है उन लोगो को फायदा पहुंचाने के लिए लगाया गया है ताकि उनको हर संभव मदद मिल सके और उनका नि:शुल्क ईलाज हो सके। इस मेडिकल कैम्प में लगभग 800 रोगी लाभान्वित हुए और सभी रोगियों को नि:शुल्क दवाईया भी दी गई। और आगे भी इस तरह के फ्री मेडिकल कैम्पो का आयोजनSDPIकरती रहेगी।
इस मेडिकल कैम्प के मुख्य अतिथि शहर काजी अनवार अहमद साहब ने कहा कि इस तरह के मेडिकल कैम्पो का आयोजन राजनीतिक पार्टियों द्धारा समय समय पर होना चाहिए जिससे कि गरीब और जरूरतमंद लोग जो कि ईलाज कराने में असमर्थ है उनको इन मेडिकल कैम्प में फायदा मिलें और वे अपना नि:शुल्क ईलाज करवा सकें।
नि:शुल्क परामर्श एवं जांच शिविर मेंSDPI के प्रदेश महासचिव अशफाक हुसैन, रिजवान खान व प्रदेश महासचिव (महिला विंग) डाॅ अल्फा सैय्यद व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नावेद अख्तर तथा जिलाध्यक्ष जफर चिश्ती व जिला महासचिव मुजफ्फर राईन मौजुद थे। तथा प्रोग्राम में हशमत अली अफजल अंसारी, शाहिद कुरैशी, जावेद शेरवानी, जावेद हुसैन व सभी कार्यकत्र्ताओं ने मेंडिकल कैम्प को पूर्ण रूप से सफल बनाया।
धन्यवाद।
भवदीय
इम्तियाज हुसैन अंसारी
प्रोग्राम कन्वीनर
मों0 नं0 8290037826
No Comments