मणिपुर में हुए उग्रवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रृध्दांजली अर्पित की।
कोटा, 5 जून 2015 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया की कोटा इकाई की और से मणिपुर के चंदेल जिले में सेना के काफिले पर हुए उग्रवादी हमले में शहीद हुए 20 जवानों को आज सांय 7:30 बजे चैपाटी चैराहे पर 2 मिनट का मौन धारण कर केन्डल मार्च निकालकर शहीदों को श्रृध्दांजली अर्पित की।
एसडीपीआई के प्रदेश सचिव दशरथ सिंह शेखावत ने बताया कि यह हमला अब तक का सबसे बडा आतंकी हमला है जिसने देश के सीने को छलनी कर दिया है। शहीद हुए जवानों की शहादत को भुलाया नही जा सकता, इस मौके पर एसडीपीआई शहीदों को अश्रुपुरित श्रृध्दांजली अर्पित करती है
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रिजवान खान जिला उपाध्यक्ष ईमरान बाबा, जिला महासचिव नावेद अख्तर, सचिव राजा वारसी, मुजफ्फर राईन, जावेद हुसैन व जाहिद हुसैन व अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे।
धन्यवाद।
भवदीय
मुजफ्फ्र राईन
जिला सचिव
एसडीपीआई कोटा, राजस्थान
मोबाइल नं0 9251143047
No Comments