एसडीपीआई ने जोधपुर में जिला कार्यकारिणी गठित कर किया ऐलान
कोटा दिनांक 14 अक्टूबर 2015 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान खान और प्रदेश महासचिव मोहम्मद हनीफ ने जोधपुर में जिला कार्यकारिणी का गठन कर किया ऐलान।
एसडीपीआई के प्रदेश महासचिव मोहम्मद हनीफ ने बताया कि जोधपुर जिलाध्यक्ष पद पर फिरोज अब्बासी, उपाध्यक्ष इमामुद्दीन, महासचिव फैजल गौरी, कोषाध्यक्ष राजिद अली व सचिव पद पर युनूस खान, शब्बीर बेहलीम व मोहम्मद असलम चैहान को सभी की सर्वसम्मति से चुना गया। जिला कार्यकारिणी में नौ सदस्यों के रूप में मो. हारून, हाजी मोहम्मद आबिद अली, मो. इसरार गौरी, अब्दुल हमीद अब्बासी, शाकिर हुसैन, वसीम बेहलीम, मो. आरिफ, सलामुद्दीन जी व शहजाद अली को चुना गया।
एसडीपीआई के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकारिणी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी को दिली मुबारकबाद दी और और आमजन के हित में कार्य करने व एसडीपीआई के नारे भूख से आजादी और भय से आजादी को बुलन्द करते हुए आमजन की आवाज बनने का आहवान किया।
धन्यवाद।
भवदीय
मोहम्मद हनीफ
प्रदेश महासचिव, एसडीपीआई राज.
मो. नं. 9602482332
No Comments