सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया के देशव्यापी अभियान के तहत पुरे राजस्थान प्रदेश में नेपाल पीडितो की सहायता के लिए 8.9.10 मई को पैदल मार्च निकाल कर सहायता राशि एकत्र की जाएगी।

इसी कडी में एसडीपीआई की कोटा कार्यकारिणी की और से आज दिंनंाक 08 मई को शाम को 5 बजे से एयरोड्राम सर्किल से चैपाटी, गुमानपुरा, मोहन टाॅकिज रोड, सब्जीमण्डी, रामपुरा व लाडपुरा होते हुए नयापुरा तक पद यात्रा निकाल कर आम जन व व्यापारियों से नेपाल के भूकम्प पीडितों की मदद के लिए आहवान कर सहायता राशि एकत्रित की गई। इस कार्यक्रम में कोटा के सभी वर्ग व समाज के लोागों ने बढ चढकर हिस्सा लेकर अपना सहयोग दिया। तथा एसडीपीआई की जिला कार्यकारिणी व कार्यकत्र्ताओं ने दान पात्र लेकर सहायता राशि देने के लिए अपील के पम्पलेट बांटे।

इसी तरह राजस्थान के  बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, बेगूं, जयपुर व अन्य जगहों पर भी नेपाल पीडितो की सहायता के लिए दान पात्र लेकर चौराहों, बाजारों, में घूम घूम कर नेपाल पीडितो की मदद करने के लिए आह्वान किया