साम्प्रदायिक हिंसाओं, दलितो, अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार के विरोध प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन जयपुर, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी  ऑफ़ इंडिया की और से देश में बढ़ रही सांप्रदायिक हिंसाओ, दलितों व अल्पसंख्यको पर अत्याचार, दादरी काण्ड, लेखको की हत्या और नेताओं द्वारा दिए जाने वाले विवादित बयानबाजी की विरोध में SDPI की राजस्थान इकाई के कोटा, बारां, बूंदी व सवाई माधोपुर जिला इकाई की और से रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया

 

 

 

       

 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया (SDPi) की और से इस ज्ञापन को आपके समक्ष प्रस्तुत कर मांग करते है वर्तमान में देश में जिस तरह दलितो, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है उससे देश का माहौल खराब हो रहा है हाल ही में जिस तरह यू.पी में दादरी काण्ड, व महाराजपुर (कानपूर) और हरियाणा के सुनपेड गांव में दलित परिवारों पर हमला कर जिंदा जलाने की घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है और फिर इन घटनाओं पर सांसदो, विधायकों व नेताओं के विवादित बयानो से देश के दलित, पिछडे व अल्पसंख्यक समाज के लोग खुद को असहज सा महसूस कर रहे है। दादरी काण्ड व लेखको पर हमले के विरोध में जिस तरह साहित्यकारों द्वारा साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाए जा रहे है वह चिंतनीय है। जिससे विश्व पटल पर देश की छवि पर भी असर पढ रहा है । हाल ही में हरियाणा के सुनपेड गांव में दलित परिवार को जिंदा जलाने की घटना पर भाजपा के सांसद व केन्द्रीय मंत्री वी. के सिंह ने अपने बयान में कहा था कि श्कोई कुत्ते को पत्थर मारे तो सरकार दोषी नहीं।श् साथ ही उन्होने इसके बाद मीडिया के ऊपर आरोप लगाते हुए पत्रकारों को अनपढ बताया जबकि मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तंभ हैै और मीडिया की इस तरह आलोचना करते हुए मीडिया ने पैसे लेकर उनके बयान को तोड-मरोड कर पेश करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में ले जाने जैसे बयान देकर सरकार की छवि को धुमिल कर रहे है। जिससे पुरे देश में हाल ही में हुई घटनाओं दादरी काण्ड, लेखको व दलितो पर हमला कर हत्या करने वाली घटनाओ और फिर इन घटनाओं पर नेताओं के विवादित बयान तथा सरकार के द्वारा इन घटनाओ व विवादित बयानों पर चुप्पी साधे रहने से कटटरपंथी संगठनों के नेताओं के हौसले बुलन्द होने से आए दिन राज्य में साम्प्रदायिक घटनाएं बढती जा रही है जिसमें हाल ही में राज्य में भीलवाडा जिले में एक युवक की हत्या करने व बीकानेर के श्रीडुंगरगढ में साम्प्रदायिक तनाव होने से भी राज्य का माहौल भी खराब हो रहा है। साथ ही केेन्द्र सरकार को चाहिए कि वह राज्य सरकारों को भी इन घटनाओं पर लगाम लगाने व दोबारा इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो इसके लिए ठोस कदम उठाए जाए।

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया इस तरह की घटनाओं व नेताओ द्वारा दिए जाने वाले बयानों की कडे शब्दोें में भृत्र्सना करते हुए निंदा करती है और आपसे निम्न मांगे करती है 

1. इन घटनाओं व बयानबाजी पर चुप्पी तोडकर उचित कार्यवाही करने व नेताओं की बयानबाजी पर लगाम लगाने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए। 

2. इसके साथ ही एसडीपीआई केन्द्रीय मंत्री वी.के. सिंह को केबिनेट से हटाने व उनकी संसद सदस्यता को खत्म किये जाने की मांग करती है।

3. देश व राज्य में बढ रही साम्प्रदायिक हिंसाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए व कटटरपंथी संगठनों के नेताओं पव उचित कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाए।

धन्यवाद।