2 अक्टूबर कानपुर: देश भर में साम्प्रदायिक शक्तियों द्वारा फैलाई जा रही नफ़रत के ख़िलाफ़ और धर्मनिर्पेक्षता की रक्षा के मद्देनजर सोशलडेमोक्रेटिक पार्टी औफ़ इंडिया (sdpi) कानपुर युनिट ने आज “सेकुलर इंडिया मीट” के नाम से नानाराव पार्क से गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च किया। ग़ौरतलब है कि भारत के धर्मनिरपेक्ष लोगों को एकजुट करने के लिए (sdpi) राष्ट्रव्यापी अभियान चला रही है। पैदल मार्च में कार्यकर्ता झंडा व तख़तियां लिये हुए नारे लगा रहे थे “sdpi ने ठाना है धार्मिक उन्माद मिटानाहै ” साम्प्रदायिक राजनीतिका पाखंड बन्द करो ” पैदल मार्चनानाराव पार्क से चलकर गांधी प्रतिमा पर समाप्त हुआ जहां महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ग्यापन DM के माध्यम से सौंपा गया जिसमें कि मांग की गयी कि आज जिस तरह देश में गोडसे की पूजा की जा रही है गणतंत्र दिवस को देश में काला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है , देश में नागरिकों को क्या खायें क्या पहनें जैसी चीजों को कुछसांप्रदायिक ताकतें तय करना चाहती हैं ऐसे में यह भारत की धर्म निर्पेक्षता, लोकतांत्रिक मूल्यों व अखंडता के लिये चिंताका विषयहै। एक विशेष धार्मिक भावना के नाम पर पाखंड कर एक ऐसे कट्टरपंथी राष्ट्रवाद को स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे देश को नुकसान के अलावा कुछ हासिल नहीं होसकता।
अत: महामहिम राष्ट्रपति जी अनुरोध है कि वो सांम्प्रदायिक संगठनो व ऐसे नेताओं पर रोक लगायें जो भारत के धर्मनिर्पेक्ष स्वरूप को स्वीकार नहीं करते और देश को बांटने की राजनीति करते है। पैदल मार्च में उत्तर प्रदेश महासचिव सरवरआलम, प्रदेश सचिव एस एम नदीम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ख़ुर्शीद अली जामी व नफ़ीसनूरी, ज़िलाध्यक्ष मो. आसिफ़, ज़िलामहा सचिव शकीलअहमद, फ़ारूख फ़रीदी, मो. जुनेद, आरिफ़ क़मर, इर्शाद अहमद, शकील मुहम्मदी, मो. अली, मो. अलीम, इमरान, सरताज, शाहिद ख़ान आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No Comments