Bhopal, 28 July 2016: SDPI जबलपुर की जानिब से मंसौर की घटना पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया जिस मे पीङित महिलाओं पर से मुकददमा हटाया जाय मुकदषॆक बने रहने वाले पुलिस वालो पर निलम्बन की मांग, मार पीट करने वालो पर 153 ए के साथ अन्य कानूनी कायॆवाही की मांग की गई प्रदेश उपध्यक्ष इरफानुलहक सुफियान कुरैशी ए.रहमान साबिर अंसारी, मुन्नाभाई अदी मौजूद थे
मंदसौर रेलवे स्टेशन पर गौमांस के नाम पर मुस्लिम महिलाओं के साथ कथित हिनदूवादियों दुवारा की गई मारपीट के विरोध में एसडीपीआई इन्दौर आज 28 जुलाई 2016 को दोपहर 3 बजे कमिश्नर को कमिश्नर कार्यालय ( मोती बंगला ‘ जिला कोर्ट के पास ) मुख्यमंत्री के नाम मेमोरेनडम सौंपेगी।
मोहम्मद सईद जिला अध्यक्ष इन्दौर डाक्टर मुम्ताज कुरैशी जिला महासचिव
No Comments