एस0डी0पी0आई0 का कार्यकत्र्ता सम्मेलन सम्पन्न।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला पे्रस सचिव इमरान खान ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सम्मेलन की शुरूआत में उपस्थित सभी कार्यकत्र्ताओ का स्वागत जिलाध्यक्ष जफर चिश्ती ने किया तथा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उस्मान बेग साहब ने भविष्य की राजनीति में हमारे लक्ष्य और चुनौतियो पर व्याख्यान किया। प्रदेश महासचिव अशफाक हुसैन ने अभियाान श्हम है तो कल हैश् के बारे में जानकारी दी तथा एस0डी0पी0आई0 की महिला विंग की प्रदेश महासचिव डाॅ0 अल्फा सैय्यद ने बताया की महिलाओ की राजनीति में नेतृत्व क्षमता को किस प्रकार बढाया जाए इसके बारे में बताया। निकाय चुनाव इलेक्शन कमेटी के चैयरमेन मो0 रफीक ने बताया कि हर कार्यकत्र्ता को सामाजिक एवं राहत कार्यो की गतिविधियो मे भाग लेकर ही समाजसेवा का संदेश देकर काम करना चाहिए जिससे की पार्टी की पहचान और सामाजिक सेवा का लाभ आम लोगो तक पहुॅच सकें। जिला उपाध्यक्ष डी0एस0 शेखावत ने बताया कि किस प्रकार हर समाज एवं सभी वर्ग के लोगो को साथ लेकर पार्टी के संगठन को मजबुत किया जाए।
No Comments