सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया ! जिसमे बूंदी जिले के ग्यराह गाँव को कोटा यूआईटी मे शामिल करने के विरोध किया गया !
इस विषय मे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) बूंदी जिला अध्यक्ष साजिद हुसैन उर्फ मुन्ना भाई ने बताया की बूंदी के 11 गाँव को कोटा यूआईटी मे शामिल किये जाने का निर्णये ठीक नहीं है! कोटा यूआईटी मे शामिल करने से बूंदी का क्षेत्रफल ओर छोटा हो जायेगा ये निर्णय बूंदी जिले के हित मे नहीं है ! वर्ष 1950 मे बूंदी के 20-21 गाँव टोंक मे मिलकर इससे छोटा कर दिया गया अब बूंदी के 11 गाँव को कोटा यूआईटी मे शामिल कर के इससे ओर छोटा बनाने का कार्ये कोटा यूआईटी कर रही है !
जिला अध्यक्ष साजिद हुसैन ने कहा की हमारी जागरूकता की कमी से हम दूसरे जिलो से पिछड़े हौवे है जो बूंदी जिले के बाद मे बने थे ! लेकिन अगर हम अब नहीं जागे तो हमारी जन्मस्थली हमे कोसेगी हमारी आने वाली पीढ़ी हम से सवाल करेगी की हम ने क्यू हमारी जन्मस्थली के टुकड़े हुने से नहीं बचा पाये हमे सभी पार्टी ओर बूंदी की जनता को एकजुट होकर इसका पुरजोर से विरोध करना चाहिए !
अगर सरकार ने जल्द से जल्द कोटा यूआईटी के फेसले को निरस्त नहीं किया तो सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) इसको लेकर एक बड़ा आंदोलन करेगी ओर बूंदी जिले के क्षेत्रफल को किसी भी कीमत पर कम नहीं होने देगी
Bundi district as opposed to 11 villages in Kota UIT
Comments
Leave a reply
Your email address will not be published. Fields marked * are mandatory.
No Comments