कथित गौरक्षकों की गुण्डागर्दी के खिलाफ रैली व विरोध प्रदर्शन सम्पन्न।
गौरक्षा के नाम पर हत्या करने वाले लोगो को फांसी दी जाए।
राजस्थान। दिनांक 10 अप्रैल 2017 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया की और से अलवर के बहरोड कस्बे में कथित गौरक्षको की गुण्डागर्दी व पहलू खां की हत्या के खिलाफ प्रदेशभर में रैली निकालरक विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया। प्रदेश के जयपुर, कोटा, बून्दी, बारां, भीलवाडा, चित्तौडगढ, बेगुं, सांगोद सहित कई अन्य जगहो पर भारी तादाद में आमजन के साथ विरोध प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए फांसी की सजा की मांग की गई साथ ही पहलू खां के परिजनों को 1 करोड व प्रत्येक घायलों को 10-10 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की गई।
गत शनिवार को जयपुर मेले में से दो पिकअप में सवार पांच जने दुधारू गाय को पालने हेतु अपने गांव लेकर जा रहे थे तो अलवर जिले के बहरोड कस्बे में सैकडों की तादाद में झूठे गौरक्षकों ने हाईवे पर उन्हें भगा भगा कर मारा और काफी देर बाद पुलिस के पंहुचने के बावजुद भी पुलिस मूकदर्शक बनी रही जबकि गाय ले जा रहे युवकों के पास पशु खरीद के दस्तावेज भी मौजुद थे लेकिन उनकी एक ना सुनते हुए उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई जिन्हें बहरोड के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर 4 अप्रैल को उनमें से एक पहलू खां की मृत्यु हो गई। मृतक के भाई द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने के बावजुद भी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। एसडीपीआई मांग करती है कि गौरक्षा के नाम पर हत्या करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर कडी से कडी सजा दी जाए साथ ही उन्होने इस तरह के संगठनो पर पाबन्दी लगाने की मांग की। यह संगठल ना तो किसी राज्य की पुलिस का हिस्सा है और ना ही देश की किसी सेना की टुकडी, जो सरेआम अपने नियम और अपने कानून बनाकर मुसलमानांे को आंतकित करने मे जुटी है! देश का हर अमन का पैरोकार नागरिक यह जानना चाहता है कि इस संगठन की कार्यवाही कौनसे कानून का हिस्सा है अथवा देश का कानून व हुकूमत इतनी कमजोर पड गयी हैं कि इस ष्देशी आंतकी संगठनष् पर लगाम लगाने मे सफल नही हो पा रही है? या फिर यह सब होते देखकर भी कानून व हुकुमत चुप्पी साधे हुई है। जबसे यूपी में बीजेपी सरकार बनी है तब से देश में मुसलमानों के ऊपर हमले व साम्प्रदायिक हमलों में अचानक तेजी आ गई है इसी तरह राजस्थान में भी पिछले कुछ दिनों में साम्प्रदायिक घटनाएं घटी है जिन्होंने पूरे प्रदेश में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है जो कि देश की शांति व भाईचारे के लिए घतरनाक साबित हो रहा है।
हम देश के हर अमनपसंद नागरिक की बात एसडीपीाअई के माध्यम से देशहित व देश के कानुन व हुकुमत की गरीमा की हिफाजत करते है साथ ही उन्होंने ज्ञापन पढकर सुनाया और निम्न मांगो को पुरा करने की मांग की गई।
1ण् अलवर मे हुए घटनाक्रम के जिम्मेदार लोगों को ष्आंतकीष् करार देकर फांसी की सजा सुनाई जाये!
2ण् ऐसे ष्गौरक्षा की आड मे नरभक्षकों के संगठनोंष् पर रोक लगाई जाये साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि पुलिस अथवा सरकार द्वारा अधिकृत किसी एजेंसी के अलावा ऐसा कोई भी संगठन ऐसी चैकिंग नही कर पाये!’
3ण् अगर कोई संगठन या व्यक्ति ऐसी चैकिंग या गतिविधि मे लिप्त पाया जाता है तो उसे कडी से कडी सजा दी जाये.
4ण् मृतक पहलू खां के परिजन को 1 करोड़ व प्रत्येेक घायलों को 10-10 लाख रूपये मुआवजा तुरन्त प्रभाव से दिया जाना चाहिए।
5ण् इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच एजेंसी करवाई जानी चाहिए।
साथ ही उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया
No Comments