एसडीपीआई ने भरी हुंकार, लेकर रहेंगें एयरपोर्ट का अधिकार
![06 aug 16 (2)](https://sdpi.in/wp-content/uploads/2016/08/06-aug-16-2-1-300x166.jpg)
जिला महासचिव नावेद अख्तर ने विरोध प्रदर्शन में अपने संबोधन में कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि सांसद और विधायकों ने चुनाव पूर्व कोटा से जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरू कराने का जो वादा किया था वह सिर्फ हवाई वादा ही निकला, सरकार के दो साल से ज्यादा वक्त गुजरने के बाद भी अभी तक स्थानीय सांसद और विधायक हवाई सेवा शुरू कराने में नाकामयाब हुए है तथा राज्य की भाजपा सरकार कोटा से एयरपोर्ट मुख्यमंत्री के क्षैत्र झालावाड मे ले जाने को आतुर है जो कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कोटा की जनता के साथ किये वादे के साथ कुठाराघात है
कोटा जिलाध्यक्ष जफर चिश्ती ने कहा कि कोटा की जनता के साथ केन्द्र व राज्य में बैठी भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही कुठाराघात और दोगली नीति अपनाई है। एक और कोटा देश सहित विश्व के हर कोने में कोचिंग नगरी के रूप में अपनी पहचान बना चुका है लेकिन उसके विपरीत कोटा शहर की महत्ती आवश्यकता हवाई सेवा को अभी तक शुरू नही किया गया। कोटा में भाजपा सरकार के आते ही कोटा के सबसे बडे उपक्रम आई.एल को बन्द करना भी कोटा की जनता के साथ कुठाराघात करना है जिससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों परिवार की रोजी रोटी पर संकट खडा हो जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन में कोटा जिलाध्यक्ष जफर चिश्ती, जिला महासचिव नावेद अख्तर, जिला सचिव राजा वारसी, मुजफ्फर राईन, जावेद हुसैन सहित जिला कार्यकारिणी सदस्य सहित कई कार्यकर्ता व कोटा की आवाम मौजुद थी।
No Comments