कोटा 10 Nov. 2014
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया(ैक्च्प्) ने नामांकन रैली निकालकर प्रत्याक्षियों के नामांकन पत्र दाखिल किए।
कोटा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया की कोटा इकाई की और से नगर निगम चुनाव के प्रत्याक्षी वार्ड नं0 19 से जावेद हुसैन, वार्ड नं0 17 से जावेद शेरवानी, वार्ड नं0 41 से डाॅ अल्फा सैयद, वार्ड नं0 42 से समीउल्लाह अंसारी, वार्ड नं0 59 से साजिद हुसैन तथा वार्ड नं0 60 से आशिक पठान ने प्रदेश अध्यक्ष मो0 शफी, राष्ट्रीय सचिव रफीकमुल्लाह की उपस्थिति में नामांकन रैली निकाली जो कि मल्टीपरपज से प्रारंभ होकर सब्जीमंडी रामपुरा होते हुए कलेक्ट्रेट चैराहै पर जनसभा के रूप में तब्दील हुई तथा प्रदेश अध्यक्ष मो0 शफी ने जनसभा को संबोधित कर कार्यकर्ताओ का उत्साह बढाया। और सभी कार्यकर्ताओ ने हाथ खडे कर ैक्च्प् की जीत का संकल्प लिया। रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा सेकडो की संख्या में महिला कार्यकर्ताएं भी मौजुद रही।
अन्त में सभी प्रत्याक्षियो ने ैक्च्प् के स्टेट डेलीगेशन की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
No Comments