सोशल डेमाक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया राजस्थान की और से 02 मई को प्रात: 11 बजे सीएडी सर्किल स्थित YKS होटल में प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस द्धिवार्षिक सम्मेलन में पार्टी की विभिन्न गतिविधियांें एव वर्किग रिपोट प्रस्तुत की गई। आज प्रात: 11 बजे से विभिन्न जिलों की कमेटियों के पदाधिकारियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत मोहम्मद रिजवान ने स्वागत भाषण से किया, प्रदेश अध्यक्ष मो. शफी ने अध्यक्षता भाषण दिया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट शरफुद्दीन ने पार्टी की राष्ट्रीय नीतियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रदेश महासचिव अशफाक हुसैन ने कार्यकारिणी की द्धिवार्षिक वर्क रिपोर्ट प्रस्तुत की।
राजस्थान के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर आगामी तीन साल के लिए प्रदेश की नई कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा कर चुनाव सम्पन्न कराया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पद पर मंजूर अली खान (जयपुर), तीन प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम खोईवाल, मिसेज मेहरून्निसा खान एवं मो. रिजवान खान, दो प्रदेश महासचिव मोहम्मद हनीफ व अशफाक हुसैन, तीन प्रदेश सचिव दशरथ सिंह शेखावत, अब्दुल सलाम खिलजी, महबूब अली व कोषाध्यक्ष युनूस अगवान तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों में मो. शफी, जफर अहमद अमीन, जाहिर मदानी, हाजी अब्दुल सलाम, डाॅ. ईस्माइल, मोईनुद्दीन सागर, सितारा बेगम अंसारी, आले मोहम्मद व अलीमुद्दीन को चुना गया।
No Comments