एसडीपीआई ने विरोध प्रदर्शन कर केन्द्रीय उद्योग मंत्री का पुतला जलाया
11 मार्च 2016, कोटा सोशल डेमोक्रटिक पार्टी आॅॅफ इडिया की कोटा इकाई की और से आई.एल. गेट के सामने आई. एल. को बन्द करने के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर केन्द्रीय उद्योग मंत्री का पुतला जलाया और मांग कि की यदि आई.एल को नहीं चलाया गया तो कोटा की जनता उग्र आन्दोलन करेगी। केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा आई.एल को चलाने से मना करना एक राजनीतिक रणनीति के तहत किया जा रहा है केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार कोटा की जनता के साथ कुठाराघात कर रही है स्थानीय सांसद और विधायकों द्वारा कोटा की जनता के साथ छलावा किया जा रहा है।
No Comments