खजराना मे सरकारी अस्पताल और गर्ल्स कॉलेज की माँग को लेकर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुवात की, खजराना विधानसभा 5 के वार्ड 39 मे एस.डी.पी.आई. के वार्ड अध्यक्ष मोहसिन खान और सचिव मुजफ्फर हुसैन ने बताया कीखजराना मे बड़े मदरसे और दरगाह के सामने स्थित जमीन खसरा नंबर 435/1/1 पर सरकारी अस्पताल और सरकारी गर्ल्स कॉलेज खोलने हेतु हस्ताक्षर अभियान की शुरुवात जमजम चौराहा खजराना से की गई जिसमे दो हजार से ज्यादा लोगो ने हस्ताक्षर कर अपनासमर्धन जताया !! यह हस्ताक्षर अभियान चार सप्ताह तक चलेगा। इसके अन्तर्गत घर – घर जाकर भी हस्ताक्षर कराएं जाएंगे ।इसके बाद एक धरना प्रदर्शन किया जाकर कलेक्टर को मेमोरेंडम सौंपा जाएगा !!
जिला अध्यक्ष शकील शेख ने बताया की यह जमीन दिनाँक 22 फ़रवरी 1996 मे सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गृह निर्माण संस्था को आवंटित की थी जिसकी लीज़ बाद मे निरस्त हो गई थी तब से इस जमीन पर भू माफियाओ की नज़र मे रही है और कई बार इसको बेचनेऔर कब्ज़ा करने की नाकाम कोशिशे की गई है !! आबादी के हिसाब से खजराना मे सरकारी अस्पताल की जरुरत है और छात्राओ के लिए गर्ल्स कॉलेज की, सरकार यह जमीन आवंटित करती है तो जनसहयोग से अस्पताल और कॉलेज का निर्माण करवाया जा सकता है !खजराना हमेशा से ही बुनियादी सुविधाओ से वंचित रहा है सरकार को इस और तुरंत ध्यान देना चाहिए !!
No Comments