फलीस्तीन पर इज़राइल दुवारा किये जा रहे नरसंहार के खिलाफ आज रीगल स्क्वायर एम. जी. रोड इन्दौर पर मानव श्रृंखला (ह्यूमन चैन) बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया, आम आदमी पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया, समाजवादी पार्टी ऑफ़ इंडिया, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट और अखिल भारतीय शांति एवम एकजुटता संगठन (इन्दौर) ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया !
प्रदर्शन के दौरान इज़राइल के खिलाफ नारेबाजी की गई और फिलीस्तीन का समर्धन किया गया !! इज़राइल दुवारा किये जा रहे फिलीस्तीन के बच्चो और महिलाओ का नरसंहार को तुरंत बंद करने हेतु भारत सरकार को पहल करने एवम इज़राइल से तुरंत आर्थिक और सामरिक रिश्ते बंद करने के आह्वान किया गया !! प्रदर्शन के दौरान सभी पार्टी के पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया तथा आम नागरिको ने भी इसमे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ! आम जनता ने इस विरोध प्रदर्शन को का समर्धन किया, प्रदर्शन मे महिलाओ, बच्चो, छात्र, छात्राओ और बुजुर्गो ने हिस्सा लिया !! कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के कामरेड श्री कैलाश शर्मा ने कहा की इज़राइल का हमला मानवता पर हमला है क्युकी इज़राइल बच्चो और महिलाओ को निशाना बना रहा है !! आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता श्री तशहीर उल इस्लाम ने कहा की इज़राइल का निशाना स्कूल, हॉस्पिटल और शरणार्ती शिविर है जो की संयुक्त राष्ट्र के नियमो का उल्लंघन है और मानव अधिकारों के खिलाफ है !! सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के जिला अध्यक्ष श्री शकील शेख और महासचिव श्री काशिफ खान ने कहा की यह हमला पूरी मानव जाती पर हमला है क्युकी इसमे मानव अधिकारों को ताक मे रख कर फिलीस्तीन के बच्चो को कुरुरता के साथ मारा जा रहा है और संयुक्त राष्ट्र के नियमो की अनदेखी की जा रही है ! वही समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री राजेंद्र यादव ने भारत के प्रधानमंत्री से आग्रह किया है की भारत अपने आर्थिक और राजनैतिक रिश्ते तुरंत बंद कर इज़राइल से अपना राजदूत वापस बुला ले ! महिलाओ और छात्रों ने इज़राइल के सामान का बहिष्कार कर अपना विरोध दर्ज करने की अपील लोगो से की !!
प्रदर्शन के दोरान काफी संख्या मे लोगो तख्ती और बैनर लेकर इज़राइल के खिलाफ अपना सन्देश देते नज़र आये !!
काशिफ खान (9826873517 )
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया – इन्दौर
No Comments