राजस्थान में घिनौनी राजनैतिक नौटंकी खत्म करो – एसडीपीआई
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया – एसडीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफी ने भाजपा द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त की भर्त्सना करते हुए कहा कि भाजपा – कांग्रेस, राजस्थान में चल रही इस घिनौनी राजनीतिक नौटंकी को तुरंत खत्म करें।
2014 में मोदी के सत्तासीन होते ही भारत का लोकतंत्र मृत्यु शैया पर पहुंच गया था। सत्तारूढ़ चरमपंथी दक्षिणपंथी फासीवादी ताकतों ने समूची लोकतांत्रिक प्रणाली को निष्क्रिय और लाचार बना दिया है। भाजपा द्वारा की जा रही अलोकतांत्रिक राजनैतिक खरीद-फरोख्त की फेहरिस्त में अब राजस्थान भी शामिल हो गया है।
यह बेहद शर्मनाक है कि 100 साल से भी ज्यादा पुरानी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर विधायक भी भाजपा के प्रलोभन के शिकार हो गए। विधायकों की निजी महत्वकांक्षा देश और जनता के हितों पर हावी हो गई। असल में भाजपा कांग्रेस के डूबते जहाज से नाविकों को निकाल रही है। कांग्रेस को यह सुनिश्चित करना होगा कि भाजपा उनकी पार्टी को जड़ से खत्म ना कर दे। इन संकटों का सफल प्रबंधन करने के लिए कांग्रेस के पास कोई मजबूत और कुशल नेतृत्व नजर नहीं आता।
सचिन पायलट और अशोक गहलोत का वर्तमान मामला, मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के मुद्दे से ज्यादा अलग नहीं है। दिग्गज नेताओं को काबू करने के लिए कांग्रेस के प्रतिभाशाली युवाओं को दरकिनार किया जा रहा है और मध्य प्रदेश राजस्थान में हुए राजनीतिक ड्रामे का यही मुख्य कारण है।
एसडीपीआई, इंडियन नेशनल कांग्रेस से आग्रह करती है कि पार्टी का पुनर्गठन करके देशभक्त जन हितैषी नेताओं को महत्वपूर्ण पदों पर आसीन करे ताकि पार्टी को बड़ी तबाही से बचाया जा सके और युवा नेताओं से यह निवेदन करती है कि वह देश के प्रति वफादार रहकर निजी हितों को त्याग कर जनता के हितों को सर्वोपरि रखें ताकि भारत देश को फासीवादी ताकतों के चंगुल से आजाद कराया जा सके।
No Comments