“नहीं करने देंगे संघ परिवार को भारत का भगवाकरण” – एसडीपीआई
नई दिल्ली 8 जुलाई 2020: सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी ने कहा की संघ परिवार, अपने विचारक गोलवलकर और सावरकर द्वारा बताएं हिंदू राष्ट्र के लक्ष्य की तरफ सुनियोजित तरीके से निरंतर बढ़ रहा है.भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की इस मुहिम के तहत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड – सीबीएसई ने 11वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से संघवाद, नागरिकता, राष्ट्रवाद और धर्मनिरपेक्षता से जुड़े चैप्टर पूरी तरह हटाने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि यह बदलाव कोरोनावायरस के चलते राजनीतिक विज्ञान के पाठ्यक्रम को कम करने के लिए किया जाएगा।लॉक डाउन की वजह से हुए शिक्षा के नुकसान की भरपाई के लिए नौवीं से 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम को 30% घटाने के मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देशों के बाद सीबीएसई ने यह निर्णय लिया। सीबीएसई केंद्र में बैठे अपने आकाओं को खुश करने के लिए लगातार झुकता रहा है। भारत के संपूर्ण भगवाकरण की इस मुहिम में भाजपा सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। छात्रों को भारत के संघीय ढांचे और धर्मनिरपेक्षता जैसे विषयों की शिक्षा से वंचित करके सरकार एक ऐसी पीढ़ी के निर्माण की योजना बना रही है जो ऐसे एकरूपीय भगवा राष्ट्र को आंख मूंदकर समर्थन करें जहां धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता की कोई स्थान ना हो।एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फ़ैज़ी ने सभी गैर भाजपा धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों का आह्वान करते हुए कहा की सभी दल एक साथ आकर भारत जैसे महान देश की विविधता, लोकतंत्र, संघीय ढांचे और धर्मनिरपेक्षता को ध्वस्त करने के लिए आर एस एस के संकीर्ण और कट्टर मंसूबों का पुरजोर विरोध करें।
No Comments