
एसडीपीआई ने लाल किला मेट्रो विस्फोट की कड़ी निंदा की, इसे निर्दोष नागरिकों पर कायराना हमला बताया
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण विस्फोट पर गहरा सदमा और शोक व्यक्त किया है, जिसमें कम से कम आठ लोगों की जान गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। हमारे देश के ऐतिहासिक केंद्र में आम नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया यह कायरतापूर्ण कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध है, जिसकी समाज के हर वर्ग द्वारा कठोरतम निंदा की जानी चाहिए। पार्टी शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती है।
जांच जारी है, लेकिन इस अमानवीय कृत्य के पीछे की मंशा स्पष्ट दिखाई देती है — भय का माहौल बनाना, साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना और राजनीतिक विभाजनों का लाभ उठाना। यह घटना जिस समय हुई है, बिहार चुनावों और हाल ही में विस्फोटक सामग्रियों की बरामदगी के बीच, वह गंभीर चिंताएं उत्पन्न करती है। एसडीपीआई संयम की अपील करती है और सभी से आग्रह करती है कि विभाजनकारी कथाओं से बचें, जो तनाव को बढ़ा सकती हैं और सामाजिक ध्रुवीकरण को गहरा कर सकती हैं।
हम न्यायिक पर्यवेक्षण में त्वरित और स्वतंत्र जांच की मांग करते हैं, ताकि दोषियों और उनके सहयोगियों की पहचान कर उन्हें बेनकाब किया जा सके। न्याय निष्पक्ष और राजनीतिक प्रभाव से मुक्त होकर होना चाहिए। सरकार को चाहिए कि वह खुफिया तंत्र और जनसुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करे, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोका जा सके और उन तंत्रगत विफलताओं को दूर किया जा सके जो इन घटनाओं को संभव बनाती हैं।
एडवोकेट शरफुद्दीन अहमद
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया
No Comments