महिला कल्याण योजनाओं की गड़बड़ियों पर यास्मीन फ़ारूकी ने हरियाणा सरकार को घेरा

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया की राष्ट्रीय महासचिव यास्मीन फ़ारूकी ने हरियाणा की भाजपा सरकार की वित्तीय गड़बड़ियों और महिलाओं के सशक्तिकरण व सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफलता पर कड़ा प्रहार किया।

उन्होंने शासन-प्रशासन की गंभीर खामियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि बालिकाओं के लिए बनाई गई योजनाओं का दुरुपयोग किया गया है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए यास्मीन फ़ारूकी ने बताया कि “आपकी बेटी हमारी बेटी” योजना के अंतर्गत 15.54 करोड़ रुपये की अतिरिक्त भुगतान की गड़बड़ी सामने आई है। यह गड़बड़ी डुप्लीकेट पंजीकरण और कमजोर सत्यापन प्रणाली के कारण हुई। मार्च 2023 की CAG ऑडिट रिपोर्ट में 7,400 से अधिक डुप्लीकेट मामलों का खुलासा हुआ, जिससे जनता के धन की बर्बादी हुई। यास्मीन ने कहा, “ऐसी लापरवाही से जनता का विश्वास टूटता है और वास्तविक लाभार्थी वंचित रह जाते हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि मौजूदा सरकार के अंतर्गत जवाबदेही पूरी तरह से नदारद है।

महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर भी यास्मीन ने सरकार के दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार हरियाणा में रोज़ाना औसतन 19 अपराध महिलाओं के खिलाफ़ होते हैं—जिनमें हत्या, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार और अपहरण शामिल हैं। राज्य लगातार महिलाओं के लिए असुरक्षित राज्यों की सूची में शीर्ष पर रहा है और अपराध दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। 2022 में भारत में महिलाओं के खिलाफ़ अपराध दर 67 प्रति लाख जनसंख्या थी, लेकिन हरियाणा का योगदान इसमें अनुपातहीन रूप से ऊँचा था। यास्मीन ने कहा, “सरकारी बयानबाज़ी वास्तविकता को छिपा नहीं सकती।” उन्होंने मनिषा प्रकरण जैसे ताज़ा आंदोलनों का उल्लेख करते हुए कहा कि जनता की न्याय की मांगों को अनसुना कर दिया गया है।

यास्मीन फ़ारूकी ने “आपकी बेटी हमारी बेटी” योजना में हुई गड़बड़ियों की स्वतंत्र जांच, ग़लत इस्तेमाल की गई राशि की वसूली और ज़िम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता पारदर्शी, जवाबदेह और प्रभावी शासन की हकदार है।

अंत में यास्मीन फ़ारूकी ने कहा, “एसडीपीआई प्रशासनिक विफलताओं को उजागर करती रहेगी और महिलाओं के वास्तविक सशक्तिकरण व सुरक्षा के लिए आवाज़ बुलंद करती रहेगी।”