
राजस्थान में धर्मांतरण के नाम पर फासिस्ट ताक़तों द्वारा ईसाई समुदाय पर
प्रताड़ना समाज को आतंकित करना – एस डी पी आई
जयपुर , दिनांक 30 सितंबर 2025। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अशफ़ाक़ हुसैन ने आज एक ब्यान जारी कर बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी बिल पास् कर कानून के रूप में लागु किया जा रहा है जो कि न सिर्फ असंवेधानिक ही बल्की अल्पसंख्यकों को सामाजिक रूप से निशाने पर लेकर उनके शैक्षिण संस्थानो और धार्मिक स्थलों पर भी हमला है।
इस गैर ज़रूरी बिल को राजस्थान विधानसभा में लाए जाने से पूर्व और पारित किए जाने के बाद भी ईसाई समुदाय के 9 स्थानों जिनमे अलवर, बेहरोड़ , डूंगरपुर, गंगानगर एवं जयपुर ज़िलों में बाकायदा सुनियोजित षड्यंत्र कर जबरन प्रवेश कर घुसना और उनके स्टॉफ व संबधित अधिकारियों के साथ मारपीट करना, उनके हर प्रकार के रिकॉर्ड को छीनना यह सब आतंक पैदा करने जैसी घटनाएं जिनमें ऐसे कृत्य करने वालों को निश्चित रूप से राजनैतिक सरंक्षण मिले बिना संभव नहीं है।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एस डी पी आई) इसकी कड़ी निंदा करते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्यवाही की मांग करती है।
इन्ही प्रकरणों को लेकर राजस्थान में एक संघर्ष समिति जिसमें राजस्थान की कई सामाजिक संस्थाएं जयपुर क्रिश्चियन फैलोशिप, राजस्थान समग्र सेवा संघ, PUCL, APCR राजस्थान, राजस्थान बौद्ध महासंघ, NWIF, दमन प्रतिरोध आंदोलन, यूथ बुद्ध सोसाइटी ऑफ इंडिया, जमात ए इस्लामी हिंद, जमियत उलेमा ए हिंद, राजस्थान नागरिक मंच, दलित मुस्लिम एकता मंच, वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया, अम्बेडकर राइट्स पार्टी ऑफ इंडिया और भी कई दलों के साथ सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया राजस्थान भी शामिल हैँ हम एस डी पी आई उनके इस आंदोलन की सराहना करतें हैं और इस सामाजिक आंदोलन में उनके साथ हर क़दम पर चलने के लिए अपना समर्थन भी देतें हैं।
भवदीय
नदीम अख्तर
प्रदेश महासचिव
सौशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, SDPI
राजस्थान।
No Comments