
नरेश मीणा के समर्थन में अंता में विशाल जनसभा आयोजित
राजस्थान के ज़िला बारां के अंता में एक संयुक्त जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें अंता–मांगरोल विधानसभा उपचुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार नरेश मीणा को समर्थन दिया गया। इस चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) भी नरेश मीणा का समर्थन कर रही है।
सभा में प्रमुख नेताओं की उपस्थिति रही, जिनमें SDPI के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद शफ़ी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अशफ़ाक़ हुसैन, प्रदेश महासचिव नदीम अख़्तर, पूर्व SWC सदस्य हाजी सलाम और बारां ज़िला अध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़ शामिल थे।
इसके अलावा अन्य सहयोगी दलों के नेताओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया, जिनमें डॉ. वेला राम गोघरा (प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय ट्राइबल पार्टी – BTP), डॉ. दशरथ सिंह हानुनिया (अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया) और डॉ. गजेंद्र सिंह हीड़ा (प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान डेमोक्रेटिक फ्रंट) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए SDPI के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद शफ़ी ने लोगों से न्याय, समानता और अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि नरेश मीणा दबे-कुचले, शोषित और वंचित समाज की आवाज़ हैं, और लोकतंत्र व समानता में विश्वास रखने वाले प्रत्येक नागरिक की ज़िम्मेदारी है कि वह उनकी जीत सुनिश्चित करे।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की गठबंधन राजनीति ने देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को कमज़ोर किया है, और यह उपचुनाव जनता की ताकत और न्याय को फिर से स्थापित करने का एक बड़ा अवसर है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि किसानों की मेहनत और स्वाभिमान के प्रतीक ‘गन्ना’ चुनाव चिह्न पर 11 नवंबर को मुहर लगाकर स्वतंत्र उम्मीदवार नरेश मीणा को विजयी बनाएं।
No Comments