
एसडीपीआई ने आगामी 2026 जिला पंचायत चुनाव हेतु प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की
लखनऊ- 27 सितंबर 2025
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री निज़ामुद्दीन ख़ान ने आज प्रदेश कार्यालय, लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से आगामी 2026 जिला पंचायत चुनाव हेतु पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एसडीपीआई आमजन की आवाज़ बनकर राजनीति में नई उम्मीद जगाने का कार्य कर रही है। पार्टी जनता की बुनियादी समस्याओं, सामाजिक न्याय और समान अवसर के मुद्दों को लेकर मजबूती से मैदान में उतरेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत चुनाव 2026 में एसडीपीआई लगभग 100 ज़िला पंचायत वार्डों में चुनाव लड़ेगी।
प्रत्याशियों की पहली सूची-
- इमरान तोमर – वार्ड संख्या 03, ज़िला गाजियाबाद,
- हकीकत अली – वार्ड संख्या 02, गढ़मुक्तेश्वर, ज़िला हापुड़,
- जुल्फ़िकार – वार्ड संख्या 09, असोड़ा, ज़िला हापुड़,
- रहीमुद्दीन – वार्ड संख्या 13, ज़िला हापुड़,
- अमजद – वार्ड संख्या 21, ज़िला सहारनपुर,
- नौसाद – वार्ड संख्या 10, ज़िला शामली,
- नफ़ीस – वार्ड संख्या 12, ज़िला शामली,
- मौलाना सद्दाम – वार्ड संख्या 04, ज़िला शामली,
- जरीफ़ खान – वार्ड संख्या 09, ज़िला शामली,
- अब्दुल सत्तार – वार्ड संख्या 17, ज़िला शामली,
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मोहम्मद नदीम भी उपस्थित रहे। नदीम ने विश्वास व्यक्त किया कि एसडीपीआई के प्रत्याशी जनता के बुनियादी मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे और सामाजिक न्याय व समान अवसर की लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए जनता का भरोसा जीतेंगे।
No Comments