एसडीपीआई, इज़राइल के बेबुनियाद हमलों की कड़ी निंदा करती है

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद शफी ने इज़राइल द्वारा ईरान पर किए गए एकतरफा और अकारण हवाई हमलों की तीव्र निंदा की है। उन्होंने कहा कि ये हमले केवल ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन नहीं हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानून की भी खुली अवहेलना हैं।

इन हमलों में ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया है और रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरानी सशस्त्र बलों के प्रमुख मोहम्मद हुसैन बाघेरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौत हुई है। इसके साथ ही लेबनान में भी हमले किए गए हैं, जो क्षेत्र को एक व्यापक युद्ध की ओर धकेल सकते हैं।

मोहम्मद शफी ने कहा कि यह पूरी घटना उस समय घटी है जब विश्व समुदाय परमाणु समझौते को लेकर राजनयिक प्रयासों में जुटा हुआ था। इज़राइल का यह रवैया न केवल शांति वार्ता को कमजोर करता है, बल्कि यह क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा भी है।

एसडीपीआई ईरान की जनता के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है, जो इस अन्यायपूर्ण आक्रामकता का सामना कर रही है। पार्टी ने इज़राइल से तुरंत सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने की मांग की है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया है कि इज़राइल को उसके इस दुस्साहसिक कृत्य के लिए जवाबदेह ठहराया जाए।

एसडीपीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि ईरान को अपनी आत्मरक्षा और संप्रभुता की रक्षा का पूरा अधिकार है, और इस अधिकार की अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रक्षा होनी चाहिए।