कोटा, 07 अगस्त 2016: सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया की और से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित रिसोर्स आॅरिएन्टेशन वर्कशाॅप का आयोजन छावनी स्थित होटल सुर्या राॅयल में किया गया। इस अवसर पर कई राज्यों के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारीगण मौजुद थे। वर्कशाॅप में वक्ता के रूप में राष्ट्रीय महासचिव एम.के. फैजी, इलियास मोहम्मद थुम्बे और मोहम्मद शफी थे।
प्रोग्राम कन्वीनर एसडीपीआई राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि इस वर्कशाॅप में उत्तर भारत जोन के पांच राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और दिल्ली के प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए। उन्होनें बताया कि इस वर्कशाॅप का आयोजन पार्टी में सभी वगों व समुदाय के लोगो को जोडने और नए सदस्यों को पार्टी की विचाराधारा से अवगत कराते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो को पार्टी से जोडकर देश के वर्तमान हालातों से अवगत कराए और देश के विकास में भागाीदारी निभाने और धर्म व जाति की राजनीति से ऊपर उठकर देश के विकास में आमजन की भागीदारी को सुनिश्चित करना है।
No Comments