इन्दौर:
फ़िरोज़ मुल्तानी पिता साबिर मुल्तानी निवासी मकान नंबर 14 , आलापूरा, जुनी इन्दौर, इन्दौर को दिनाँक 21 अगस्त, २०१४ रात 10 बजे थाना छत्रीपुरा थाना प्रभारी श्री रामदीन कानवा दुवारा चोरी के मोबाइल का झूठा इलज़ाम लगाकर गन्दी गालिया और अपशब्द कहते हुवे रस्सी से बांध कर सिपाहियों सहित फ़िरोज़ मुल्तानी को बुरी तरह से मारा गया !! कुछ देर मारने के बाद फ़िरोज़ मुल्तानी के भान्जा श्री अशरफ (नाबालिग)  पिता जाकिर को थाने बुलाया गया और उसके सामने फ़िरोज़ को मारा गया और दबाव बनाया गया की यदि अशरफ, फ़िरोज़ के परिवार से 50000 (पचास हजार रूपये) लाकर देवे तो वह फ़िरोज़ को बगैर किसी केस दर्ज कर छोड़ने को तैयार है ! फ़िरोज़ ने पैसे देने से मना कर दिया, इस बात से खिन्न छत्रीपुरा थाना प्रभारी श्री रामदीन कानवा ने श्री फ़िरोज़ मुल्तानी की इस कदर मार मारी की वह बेहोश हो गया और उसके मुँह से फेस (सफ़ेद थूक) निकलने लगा इस पर थाना प्रभारी और उसके सिपाहियों ने उसको मारना बंद किया !!

फ़िरोज़ मुल्तानी की गंभीर हालत देख थाना प्रभारी श्री रामदीन कानवा के निर्देश अनुसार फ़िरोज़ मुल्तानी को उसी रात दिनाँक 22 अगस्त की अल सुबह एक बज कर पांच मिनट पर गोविन्द वल्लभ जिला चिकित्सालय, धार रोड, इन्दौर पर ले जाया गया, जिला अस्पताल ओ. पी. डी. क्रमांक 14102181 दर्ज है और PMLC छत्रीपुरा थाना के सिपाही श्री फूलचंद मीना (2197) का नाम व बैज सहित दर्ज है !! जिला अस्पताल मे मौजूद डॉ. एस. एस. होरा ने श्री फ़िरोज़ मुल्तानी की गंभीर हालत देख उसको तुरंत महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय, इन्दौर ले जाने को कहा जिसका लेख और टिप छत्रीपुरा थाना के सिपाही श्री फूलचंद मीना (2197) के पास मौजूद है साथ ही PMLC रिपोर्ट रजिस्टर जिला अस्पताल में दर्ज है !! छत्रीपुरा थाना प्रभारी श्री रामदीन कानवा के निर्देश अनुसार (फ़ोन डिटेल के अनुसार) श्री फ़िरोज़ मुल्तानी को महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय, इन्दौर लेकर आये, वह मौजूद ड्यूटी डॉक्टर ने फ़िरोज़ की गंभीर हालत देख उसका पूरा परिक्षण किया और उसको तुरंत दिमाग की सी. टी. स्कैन करवाने को कहा जो की सिपाहिओ ने एम. वाय. हॉस्पिटल मे एस. आर. एल. डायग्नोस्टिक सेंटर मे करवाई जिसका रिसिप्ट सीरियल क्रमांक 61631 दिनाँक 22 अगस्त, 2014 दर्ज है साथ ही एम. वाय. हॉस्पिटल के सी. सी. टीवी. मे रिकॉर्ड दर्ज है !! फ़िरोज़ मुल्तानी को छत्रीपुरा थाना प्रभारी श्री रामदीन कानवा के निर्देश अनुसार छत्रीपुरा के सिपाही श्री फ़िरोज़ और उसका भान्जा अशरफ (नाबालिग) को एम. वाय. हॉस्पिटल लावारिस हालत मे छोड़ भाग गये !! जब यह खबर फ़िरोज़ के परिवार को लगी तो वह बदहवास हालत मे एम. वाय. हॉस्पिटल पहुंचे और फ़िरोज़ को प्राइवेट हॉस्पिटल मे भर्ती करने के लिए ले गये चुकी फ़िरोज़ का मामला पुलिस पिटाई और चोटो से था इसलिए कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल ने फ़िरोज़ को भर्ती करने से मना कर दिया !!

श्री फ़िरोज़ मुल्तानी के परिवार वापस दिनाँक 22 अगस्त, 2014 को गोविन्द वल्लभ जिला चिकित्सालय, धार रोड, इन्दौर मे भर्ती हेतु लेकर आये जिसका रिकॉर्ड टी. पी. डी. क्रमांक 1408521 रात 10:21 मिनट है और वह आज दिनाँक तक जिला अस्पताल मे अपना इलाज़ करवा रहा है !!
एस. डी.पी.आई. की जिला महासचिव काशिफ खान ने कहा की विगत कुछ महीनो से यह देखने मे आ रहा है की इस तरह के मानसिक विकृति के अधिकारी, पुलिस कर्मचारी अल्पसंख्यको को निशाना बनाकर उनपर बेरहमी से अत्याचार, जुल्म कर रहे है, यह विदित रहे की अभी कुछ महीने पहले ही कटकटपुरा, इन्दौर निवासी श्री अकरम शाह पिता बाबू शाह को क्राइम ब्राँच इन्दौर के कुछ अधिकारियो ने मामूली घटना पर इतना मारा था की आज तक अकरम शाह अपाहिज बनकर बिस्तर से उठ नहीं पाया है और जिंदगी और मौत से लड़ रहा है, साथ ही उसके आठ सदस्यों के पुरे परिवार का जीवन व्यापन करने का संकट खड़ा हो गया है क्युकी उसमे 6 लडकिया है   !!

एस. डी.पी.आई के प्रदेश कोषाअध्यक्ष श्री अब्दुल रउफ ने कहा की आई.जी. विपिन श्री माहेश्वरी ज्ञापन के माध्यम से हमने माँग की है की  छत्रीपुरा थाना प्रभारी श्री रामदीन कानवा और उसके सिपाहियों के खिलाफ अवैध रूप से बंदी बनाना, दबाव और मारपीट कर रिश्वत मांगना, थाने मे अवैध रूप से रखना, अवैध रूप से थाने मे बंद कर बेरहमी से पिटाई और चोट पहुचना और जान से मारने का प्रयास करना आदि जैसे गंभीर अपराध का प्रकरण दर्ज कर सभी को तुरंत निलंबित किया जाये !!