सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया का 5th स्थापना दिवस आज पुरे देश मे मनाया गया इस दिवस को अलग अलग प्रदेशो मे अलग अलग तरीके से बनाया गया ! किसी प्रदेश मे मजदूरो, गरीबो, यतीमों को जरुरतमंद सामान तकसीम किया गया तथा खाना खिलाया गया तो कही सहायता और परामर्श केंद्र खोला गया तथा सामाजिक कार्य आदि कर इस दिवस को बनाया गया !!

मध्य प्रदेश मे भी इस दिवस को बनाया गया, इन्दौर जिला इकाई ने आबादी के हिसाब से सरकारी अस्पताल और दवाखाना खोलने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया यह कार्यक्रम जमजम चौराहा खजराना मे शुरू किया गया !! एस. डी. पी. आई. के जिला महासचिव काशिफ खान ने बताया की इस अभियान मे नागरिको ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और आज की सबसे बड़ी जरुरत बताया !! इस अभियान मे कुल 1500 के लगभग लोगो ने हस्ताक्षर किये ! आगे बताया की यह अभियान आगे भी जारी रहेगा जिसके अंतर्गत ज्ञापन, आंदोलन और भूख हड़ताल जैसे अभियान भी शामिल है और लक्ष्य को पूरा किया जावेगा !
जिला सचिव डॉ. मुमताज़ क़ुरैश और अज़हर मिर्ज़ा ने एस. डी. पी. आई. के स्थापना दिवस पर सभी नागरिको का अभिनन्दन भी किया गया और इस का हिस्सा बनने के लिए सबको धन्यवाद भी दिया !!